Sunday, March 29, 2020

युद्ध और शिलालेख

सैनिकों के दम पर ही लड़े जाते हैं युद्ध
मारे भी सैनिक ही जाते हैं, जीतते भी सैनिक ही हैं
मक्कार सेनापति सैनिकों को बनाते हैं ढाल
वीर सेनापति बन जाते हैं सैनिकों की ढाल
मक्कार राजा हाथियों पर सवार होकर लेते हैं युद्ध का आनंद
वीर राजा हाथियों से उतरकर रणभूमि में दिखाते हैं पराक्रम
मक्कार राजा सैनिकों की कब्र पर लिखवाते हैं अपनी प्रशंसा के शिलालेख
वीर राजा बलिदान देकर खुद ही बन जाते हैं शिलालेख...

Wednesday, March 4, 2020

मौत

मौत को रखा करो आंखों के सामने
इसे रोज़ महसूस किया करो
इससे डरो नहीं, बात किया करो
सैकड़ों सबक समेटे हुए है मौत
हज़ारों अनुभव हैं इसके पास
इनसे सीखा करो कुछ
जब भी कभी अहंकार से भर जाए मन
ख़ुद को ख़ुदा महसूस करने लगो
पांव जब ज़मीन पर न लगें
बेवजह हवा में उड़ने लगो
गर्दन और आंखें झुकने से इन्कार करें
तो मौत से बात किया करो, इससे डरो नहीं...